महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ में झारखंड से आए युवकों के साथ वार्तालाप किया
प्रविष्टि तिथि:
11 JAN 2026 4:30PM by PIB Delhi
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ में झारखंड से आए युवकों के साथ वार्तालाप किया |
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, “नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के दौरान झारखंड से आए युवा प्रतिनिधियों से सार्थक संवाद हुआ।
भारत के इतिहास में हर परिवर्तन की अगुवाई युवाओं ने की है। Young Leaders Dialogue 2026 युवाओं से आह्वान करता है कि वे राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएँ, राष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करें और अपने सपनों को Viksit Bharat के संकल्प से जोड़ें।
Young Leaders Dialogue 2026 में सहभागी झारखंड दल को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।”
****
SS
(रिलीज़ आईडी: 2216838)
आगंतुक पटल : 17