महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने ‘राष्ट्रीय सम्मेलन-पोषण सुरक्षा एवं कुपोषण उन्मूलन में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) की भूमिका’ सम्मेलन को संबोधित किया

प्रविष्टि तिथि: 06 JAN 2026 5:30PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजितराष्ट्रीय सम्मेलन-पोषण सुरक्षा एवं कुपोषण उन्मूलन में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) की भूमिकामें सहभागिता कर सम्मेलन को संबोधित किया।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, “इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Piyush Goyal जी, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Lalan Singh जी, माननीय राज्य मंत्री प्रो. SP Singh Baghel जी, श्री George Kurian जी, श्री Krishan Pal Gurjar जी एवं श्री Shri Murlidhar Mohol जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सम्मेलन के दौरान NDDB FOUNDATION FOR NUTRITION (NFN )की प्रमुख पोषण पहलशिशु संजीवनी / गिफ्ट मिल्क प्रोग्रामका शुभारंभ किया गया।

इस मंच पर सरकार, कॉरपोरेट, सार्वजनिक उपक्रमों, डेयरी सहकारिताओं और विकास संस्थानों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कुपोषण से निपटने हेतु सहयोगात्मक रणनीतियों पर सार्थक विमर्श किया।

पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना और कुपोषण को जड़ से समाप्त करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। CSR की सक्रिय भागीदारी से इस दिशा में ठोस और स्थायी परिणाम सुनिश्चित किए जा सकते हैं।

****

SS


(रिलीज़ आईडी: 2216917) आगंतुक पटल : 18