रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनसीसी कैडेट्स ने आरडीसी-2026 के हॉर्स शो के दौरान घुड़सवारी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

प्रविष्टि तिथि: 16 JAN 2026 9:38PM by PIB Delhi

गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 में भाग ले रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों द्वारा 16 जनवरी, 2026 को दिल्ली कैंट स्थित 61 कैवलरी ग्राउंड में वार्षिक घुड़सवारी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की अंतर-निदेशालय एनसीसी घुड़सवारी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनका समापन एक भव्य घुड़सवारी प्रदर्शनी के साथ होता है। इस वर्ष आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में कुल 40 बालक और 20 बालिका कैडेटों ने भाग लिया। उत्साही व दक्ष कैडेटों ने टेंट पेगिंग और शो जंपिंग जैसे रोमांचक प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स और रिमाउंट पशु चिकित्सा कोर के कार्यवाहक महानिदेशक मेजर जनरल बालाजी ने विजेता कैडेटों को पुरस्कार प्रदान किए।

सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार (बालक): कॉर्पोरल सहस्रांश सिंह (दिल्ली निदेशालय)

सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार (बालिका): अंडर ऑफिसर राजवीर कौर (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय)

सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार (संयुक्त): जूनियर अंडर ऑफिसर डी विजयलक्ष्मी (आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना निदेशालय) और सार्जेंट लवप्रीत कौर (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय)

सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार उपविजेता (बालक): अंडर ऑफिसर युवराज सिंह राठौर (राजस्थान निदेशालय)

डॉ. रूप ज्योति शर्मा ट्रॉफी: अंडर ऑफिसर आदित्य तिवारी (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय)

डीजी आरवीएस ट्रॉफी: कॉर्पोरल सहस्रांश सिंह (दिल्ली निदेशालय)

वर्तमान में एनसीसी के 12 निदेशालयों के अंतर्गत 20 घुड़सवारी इकाइयां कार्यरत हैं, जिनके पास कुल 297 घोड़े हैं, जो कैडेटों को घुड़सवारी में उत्कृष्टता प्राप्त करने के व्यापक अवसर प्रदान करते हैं। कैडेट उच्च कोटि के घुड़सवारी कौशल अर्जित करने के लिए एनसीसी की रिमाउंट एवं पशु चिकित्सा (आर एंड वी) इकाइयों में वर्ष भर कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इन कैडेटों ने एनसीसी के बाहर भी इस खेल में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2025 में आयोजित क्षेत्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं के दौरान उन्होंने 8 स्वर्ण, 10 रजत और 7 कांस्य पदक जीते, जिनमें से चार कैडेट जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pic1AM5L.JPG

एनसीसी के महानिदेशक ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि घुड़सवारी प्रशिक्षण कैडेटों में समन्वय, शक्ति, अनुशासन, आत्मविश्वास, सहनशीलता और अटूट खेल भावना का विकास करता है। उन्होंने कैडेटों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय घुड़सवारी कौशल की सराहना की। साथ ही, उन्होंने गुवाहाटी स्थित सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल, एनईआर निदेशालय के कैडेटों द्वारा प्रस्तुत बैंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।

पीके/केसी/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2217589) आगंतुक पटल : 157
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu