निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया


राष्ट्रपति ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया

मतदान केवल एक राजनैतिक अभिव्यक्ति नहीं है; यह निर्वाचन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की आस्था का प्रतिबिंब है: राष्ट्रपति

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2026 8:01PM by PIB Delhi
  1. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आज नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी-2026) मनाया, जिसका विषय “मेरा भारत, मेरा मत - भारतीय लोकतंत्र के केन्द्र में नागरिक” था।
  2. महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग किया। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ किया।
  3. महामहिम राष्ट्रपति ने देश के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवा मतदाताओं के सम्मान में पांच नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) प्रदान किए।
  4. महामहिम राष्ट्रपति ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रक्रियाओं के पुरस्कार भी प्रदान किए। इनमें बिहार, केरल और तमिलनाडु को तकनीक के प्रभावी उपयोग के लिए, ओडिशा, मेघालय और बिहार को चुनाव प्रबंधन एवं लॉजिस्टिक्स की श्रेणी में, बिहार, गुजरात और केरल को रचनात्मक मतदाता जागरूकता के लिए, मिजोरम और बिहार को आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वयन एवं प्रवर्तन के लिए, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड को प्रशिक्षण एवं क्षमता के विकास के लिए पुरस्कार मिले। बिहार और दिल्ली को अन्य विशेष पुरस्कार भी दिए गए। वहीं, दैनिक जागरण, एनएसडी: आकाशवाणी, न्यूज 18, बिहार-झारखंड और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को मीडिया पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार मिले।
  5. सभा को संबोधित करते हुए, महामहिम राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे लोकतंत्र की शक्ति केवल मतदाताओं की विशाल संख्या में ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक भावना की गहराई  में भी निहित है। महामहिम राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी मतदाता, प्रलोभन, अनभिज्ञता, भ्रामक सूचना, दुष्प्रचार और पूर्वाग्रह से मुक्त रहते हुए अपने विवेक के बल पर हमारी निर्वाचन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखेंगे। महामहिम राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मतदान केवल एक राजनैतिक अभिव्यक्ति नहीं है। यह निर्वाचन की  लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की आस्था का प्रतिबिंब है। (संपूर्ण भाषण का लिंक)
  6. केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) भारत के लोकतंत्र की आत्मा से संवाद करने का अवसर है। उन्होंने चुनाव को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाने के भारत निर्वाचन  आयोग के प्रयासों की सराहना भी की।
  7. इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत न केवल लोकतंत्र की जननी है, बल्कि यह विश्व का सबसे बड़ा और सबसे पारदर्शी लोकतंत्र भी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आईडीईए में भारत का नेतृत्व इसकी निर्वाचन प्रणाली में वैश्विक विश्वास को दर्शाता है और भारत ने हाल ही में संपन्न विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र और चुनाव शिखर सम्मेलन, आईआईसीडीईएम-2026 में दिल्ली घोषणा 2026 को स्वीकार करने का नेतृत्व भी किया। उन्होंने कहा कि आईआईआईडीईएम चुनाव प्रबंधन के एक वैश्विक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ईसीआईनेट प्रौद्योगिकी मंच वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने यह भी कहा कि साफ-सुथरी मतदाता सूची और सक्रिय नागरिक भागीदारी भारत के सशक्त एवं जीवंत लोकतंत्र का आधार बनी हुई है।
  8. महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) सौंपे जाने का उल्लेख करते हुए, चुनाव आयुक्त डॉ. एस.एस. संधू ने कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है और समस्त मतदाता समुदाय के लिए प्रेरणा का एक सशक्त स्रोत है। डॉ. विवेक जोशी ने भी कहा कि ईपीआईसी सिर्फ एक कार्ड नहीं बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का भविष्य मतदाताओं में निहित है।
  9. एनवीडी-2026 के अवसर पर, दो प्रकाशनों “2025: पहल और नवाचारों का वर्ष” और  “चुनाव का पर्व, बिहार का गर्व”, जोकि बिहार में आम चुनावों के सफल संचालन पर आधारित प्रकाशन है, का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, चुनाव प्रबंधन और लोकतांत्रिक विकास में भारत निर्वाचन आयोग के वैश्विक नेतृत्व को दर्शाने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया।
  10. इस अवसर पर मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन सहित चुनाव के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में मतदाताओं के लाभ के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में की गई विभिन्न पहलों के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 के सफल संचालन को भी रेखांकित किया गया।
  11. देशभर में राज्य और जिला स्तर पर भी क्रमशः सीईओ और डीईओ के कार्यालयों के जरिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) ने भी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए और नव पंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन किया एवं उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) सौंपे।

****

पीके/केसी/आर


(रिलीज़ आईडी: 2218712) आगंतुक पटल : 59
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English