आयुष
आयुष निर्यात संवर्धन परिषद और ज़ेप्टो कल नई दिल्ली में प्रामाणिक आयुष उत्पादों की ऑनलाइन उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे
केंद्रीय आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव एमओयू हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता करेंगे
यह सहयोग डिजिटल दृश्यता, गुणवत्ता अनुपालन और उपभोक्ता विश्वास को बढ़ावा देगा
प्रविष्टि तिथि:
27 JAN 2026 5:34PM by PIB Delhi
आयुष मंत्रालय 28 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयुष निर्यात संवर्धन परिषद (आयुषएक्सिल) और ज़ेप्टो लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कराने की सुविधा प्रदान करेगा। इस साझेदारी का उद्देश्य सत्यापित ऑनलाइन चैनलों के जरिए प्रामाणिक आयुष औषधियों और वेलनेस उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक सुव्यवस्थित डिजिटल ढांचा विकसित करना है।
एमओयू हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव करेंगे और इस अवसर पर आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा भी उपस्थित रहेंगे। इस समझौते पर आयुषएक्सिल के अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा और ज़ेप्टो के सह-संस्थापक श्री कैवल्य वोहरा द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे।
यह सहयोग पारंपरिक भारतीय स्वास्थ्य प्रणालियों को आधुनिक त्वरित वाणिज्य पारिस्थितिकी तंत्र के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आयुष क्षेत्र की डिजिटल पहुंच, उपभोक्ता विश्वास और बाजार तक पहुंच मजबूत होगी।
समझौता ज्ञापन की मुख्य विशेषताएं:
ज़ेप्टो पर एक समर्पित आयुष स्टोर फ्रंट का निर्माण, जिससे उपभोक्ता प्रामाणिक आयुष उत्पादों तक आसानी से पहुंच सकें।
प्रमाणित मानकों एवं प्रामाणिकता सुनिश्चित करने हेतु आयुष गुणवत्ता चिह्न (एक्यूएम) के अनुपालन को बढ़ावा देना।
आयुषएक्सिल द्वारा डिजिटल ऑनबोर्डिंग के लिए पात्र आयुष निर्माताओं, विशेष रूप से एमएसएमई की पहचान करना।
आयुष उत्पादों की प्रामाणिक जानकारी और जिम्मेदार उपयोग पर केंद्रित संयुक्त उपभोक्ता जागरूकता पहल।
आयुष प्रणालियों के बारे में विश्वसनीय शैक्षिक सामग्री पर सहयोग, जो आयुषएक्सिल द्वारा मान्य होगी तथा ज़ेप्टो के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
इस पहल से आयुष उद्यमियों को भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल बाजार का लाभ उठाने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे देशभर के उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और गुणवत्ता-सुनिश्चित उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित होगी। यह समझौता ज्ञापन आयुष को वैश्विक स्वास्थ्य एवं कल्याण प्रणाली के रूप में स्थापित करने के मंत्रालय के व्यापक विजन का समर्थन करता है तथा डिजिटल इंडिया, कारोबार सुगमता और मेक इन इंडिया पहलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

***
पीके/केसी/आईएम/जीआरएस
(रिलीज़ आईडी: 2219286)
आगंतुक पटल : 156