प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद का बजट सत्र आज दोनों सदनों की संयु्क्त बैठक में राष्ट्रपति जी के प्रेरक अभिभाषण के साथ शुरू हुआ: प्रधानमंत्री


राष्ट्रपति के संबोधन में हाल के वर्षों में भारत की उल्लेखनीय प्रगति की झलक मिलती है और भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा की तस्वीर उभरती है: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 28 JAN 2026 3:17PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद के बजट सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों की संयु्क्त बैठक में राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तुत अभिभाषण की सराहना की। उन्होंने इसे व्यापक और ज्ञानवर्धक बताया। श्री मोदी ने कहा कि इस भाषण ने हाल के वर्षों में भारत की शानदार प्रगति को उजागर किया है और आने वाले समय के लिए एक स्पष्ट दिशा निर्देशित किया है।

श्री मोदी ने कहा कि आज के अभिभाषण में विकसित भारत के निर्माण पर दिया गया विशेष ध्यान स्पष्ट रूप से झलकता है जो एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की हमारी साझा आकांक्षा को प्रदर्शित करता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इससे सुधार की प्रक्रिया को तेज करने के साथ-साथ नवाचार और सुशासन को प्राथमिकता देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:

“संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति जी के दोनों सदनों को दिए गए प्रेरणादायक संबोधन के साथ शुरू हुआ। हमारी संसदीय परंपराओं में इस अभिभाषण का विशेष महत्व है क्योंकि यह न केवल नीतिगत दिशा को स्पष्ट करता है, बल्कि सामूहिक संकल्प को भी उजागर करता है जो आने वाले महीनों में हमारे राष्ट्र के विकास की दिशा तय करेगा।

आज का संबोधन व्यापक और ज्ञानवर्धक था। इसने हाल के वर्षों में भारत की शानदार प्रगति को दर्शाया है और आने वाले समय के लिए एक स्पष्ट दिशा निर्देशित किया है। विकसित भारत के निर्माण पर दिए गए जोर ने हमारे एक दृढ़ और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की सामूहिक आकांक्षा को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। संबोधन में विभिन्न पहलुओं को समाहित किया गया, जिसमें किसानों, युवाओं, गरीबों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए जारी प्रयासों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। इसने सुधार की प्रक्रिया को तेज करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और सुशासन पर ध्यान केंद्रित बनाए रखने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।”

****

पीके/केसी/बीयू


(रिलीज़ आईडी: 2219680) आगंतुक पटल : 85
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Gujarati , Odia , Telugu , Kannada , Malayalam