पर्यटन मंत्रालय
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली लोगों द्वारा संचालित पर्यटन सामग्री का विनियमन
प्रविष्टि तिथि:
29 JAN 2026 4:11PM by PIB Delhi
पर्यटन मंत्रालय ने डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यात्रा संबंधी सामग्रियों में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखा है। हालांकि विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं एवं प्रभावशाली लोगों की मौजूदगी के मद्देनजर, व्यक्तिगत सामग्री की निगरानी या विनियमन करना संभव नहीं है। मंत्रालय के पास प्रभावशाली लोगों द्वारा संचालित यात्रा प्रचारों की प्रामाणिकता या सुरक्षा की पुष्टि करने के लिए कोई अलग से तंत्र मौजूद नहीं है क्योंकि ऐसी सामग्री उपयोगकर्ताओं द्वारा बनाई जाती है और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र रूप से प्रसारित की जाती है।
इसके अलावा, पर्यटन मंत्रालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट इनक्रेडिबल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म (आईआईडीपी) और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से यात्रा संबंधी जानकारी को बढ़ावा देता है।
यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में दी।
****
पीके/केसी/एके
(रिलीज़ आईडी: 2220395)
आगंतुक पटल : 19