खान मंत्रालय
सात-सितारा और पांच-सितारा रेटिंग वाली खानों का सम्मान समारोह
Posted On:
06 JUL 2025 5:18PM by PIB Delhi
खान मंत्रालय का अधीनस्थ कार्यालय भारतीय खान ब्यूरो वर्ष 2023-24 के लिए देश भर में सात और पांच सितारा रेटिंग वाली खदानों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए एक भव्य समारोह की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। 07.07.2025 को जयपुर में होने वाले सम्मान समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, हितधारक और अतिथि शामिल होंगे।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने मुख्य अतिथि बनने की सहमति दे दी है तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। खान मंत्रालय के अपर सचिव श्री संजय लोहिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
2014-15 में परिकल्पित खानों की स्टार रेटिंग ने खदान संचालकों के बीच सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी माहौल को बढ़ावा देने के लिए खनन समुदाय के भीतर व्यापक प्रशंसा प्राप्त की है। केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई मान्यता और प्रदर्शन की राष्ट्रीय स्तर की मान्यता ने खनिकों को अपने कामकाज में सुधार करने के लिए बहुत प्रेरित किया है जिससे खनन उद्योग के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को भी ठोस लाभ मिला है। यह कार्यक्रम सतत् विकास ढांचे के भीतर देश भर में खनन कार्यों का मूल्यांकन करता है जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान और भावी पीढ़ियों के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय कल्याण की रक्षा करते हुए समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023-24 के लिए 3 सात सितारा रेटिंग वाली खदानों और 95 पांच सितारा रेटिंग वाली खदानों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
****
एमजी/केसी/पीपी/पीके
(Release ID: 2142729)
Visitor Counter : 2