• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोल्ड चेन एवं मूल्य संवर्धन अवसंरचना योजना के अंतर्गत कोल्ड चेन परियोजनाओं की स्थापना

Posted On: 25 JUL 2025 9:10PM by PIB Delhi

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) की कोल्ड चेन एवं मूल्य संवर्धन अवसंरचना योजना (कोल्ड चेन योजना) के अंतर्गत देश भर की पात्र संस्थाओं (संभावित उद्यमियों) से कोल्ड चेन परियोजनाओं की स्थापना हेतु दिनांक 27.05.2025 को अभिरुचि पत्र (ईओआई) के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्ताव/आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2025; शाम 17.00 बजे तक बढ़ा दी गई है।

कोल्ड चेन योजना- कोल्ड चेन परियोजनाओं की स्थापना के संबंध में दिनांक 22.05.2025 के संशोधित परिचालन दिशानिर्देश और अन्य विवरण www.mofpi.gov.in पर उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए लिंक https://www.sampada-mofpi.gov.in/ 08 अगस्त, 2025 को शाम 17:00 बजे तक खुला रहेगा ।

***

पीके/एके/केसी/एके/आर


(Release ID: 2148810) Visitor Counter : 6
Read this release in: English , Urdu

Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate