• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तेलंगाना में पैक्स को मजबूत बनाना

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 6:44PM by PIB Delhi
  • तेलंगाना अब तक भारत सरकार की प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियों (PACS) के कंप्यूटरीकरण का भाग नहीं रहा है, हालांकि, राज्य से मिली सूचना के आधार पर तेलंगाना राज्य की PACS कंप्यूटरीकरण योजना/परियोजना के तहत 830 PACS को शामिल किया गया है।
  • राज्य से मिली सूचना के आधार पर, गैर-क्रेडिट व्यवसाय कारोबार (PACS में धान का प्रापण 14.45 लाख मीट्रिक टन (LMTs) है और व्यवसाय का मूल्य 13,974 करोड़ रुपये है। PACS में उर्वरक की बिक्री और बीज वितरण 13.25 लाख मीट्रिक टन है और व्यवसाय का मूल्य 29,390.37 करोड़ रुपये है। वर्ष 2023-2025 के दौरान PACS के माध्यम से जमीनी स्तर पर 14,651 करोड़ रुपये का संवितरण किया गया है।
  • जी, हां मान्यवर।  प्रत्येक वित्तीय वर्ष की लेखा परीक्षा राज्य के विभागीय लेखा परीक्षकों द्वारा कराई जा रही है और राज्य से मिली सूचना के आधार पर मुख्य लेखा परीक्षक द्वारा बार-बार समीक्षा भी की जा रही है।
  • राज्य से मिली सूचना के आधार पर राज्य PACS के कंप्यूटरीकरण की परियोजना के लिए तेलंगाना राज्य सहकारी शीर्ष बैंक (TGCAB) नोडल एजेंसी है। राज्य परियोजना में PACS के कंप्यूटरीकरण के लिए कुल 43,36,49,066/- रुपये की परियोजना लागत खर्च की गई है । PACS सॉफ्टवेयर को एकीकृत करने के लिए डेटा सेंटर/डेटा रिकवरी (DC/DR) और नेटवर्क कनेक्टिविटी को स्थापित करने के लिए, तेलंगाना सरकार ने वर्ष 2018-19 के दौरान 2,46,88,000/- रुपये की राशि जारी की है और नाबार्ड ने राज्य में PACS के कंप्यूटरीकरण के लिए प्रोत्साहन अनुदान/सहायता के रूप में 500.00 लाख रुपये का अनुदान भी जारी किया है। TGCAB के सहकारी प्रशिक्षण संस्थान (CTI) ने प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए PACS कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष सत्र आयोजित करके PACS कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है।

 

यह जानकारी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

AK

 


(रिलीज़ आईडी: 2201775) आगंतुक पटल : 92
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Urdu , Telugu
Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate