सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
भारतीय सांख्यिकी संस्थान विधेयक, 2025 के संशोधित मसौदे पर टिप्पणियां/सुझाव प्रस्तुत करने की समयसीमा बढ़ी
प्रविष्टि तिथि:
15 DEC 2025 5:46PM by PIB Delhi
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 25.09.2025 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान विधेयक, 2025 का मसौदा सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किया था। पूर्व-विधायी परामर्श प्रक्रिया के अंतर्गत सभी हितधारकों और आम जनता से 03.11.2025 तक टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित किए गए थे।
मसौदे पर मिली टिप्पणियों/सुझावों की मंत्रालय में जांच की गई है। विधेयक के मसौदे में पुन: संशोधन किए गए हैं और संशोधित मसौदा 'भारतीय सांख्यिकी संस्थान विधेयक, 2025' टिप्पणियों के लिए सूचना के साथ 28.11.2025 को मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
मंत्रालय के दिनांक 28.11.2025 के पूर्व नोटिस के अनुसरण में और व्यापक प्रसार को सुगम बनाने तथा पूर्व-विधायी परामर्श प्रक्रिया को जारी रखने के लिए, यह सूचित किया जाता है कि संशोधित मसौदे 'भारतीय सांख्यिकी संस्थान विधेयक, 2025' पर आम लोगों से आगे की टिप्पणियां/सुझाव 05.01.2026 (सोमवार) तक आमंत्रित किए जाते हैं।
सभी इच्छुक हितधारकों से अनुरोध है कि वे अपनी टिप्पणियां/सुझाव केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को 05.01.2026 को या उससे पहले प्रस्तुत करें।
संशोधित विधेयक का मसौदा और टिप्पणियां प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रारूप मंत्रालय की वेबसाइट (https://new.mospi.gov.in) पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। सुझाव ईमेल द्वारा capisi-mospi[at]gov[dot]inपर एमएस वर्ड या पीडीएफ प्रारूप में भेजे जा सकते हैं ।
****
पीके/केसी/जेके/एसवी
(रिलीज़ आईडी: 2204256)
आगंतुक पटल : 173