• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अटल पेंशन योजना सबसे गरीब तक पहुंची, जहां अधिकतर सब्सक्रिप्शन न्यूनतम पेंशन स्लैब से आए


30.11.2025 तक एपीवाई के अंतर्गत 8.45 करोड़ से अधिक ग्राहक सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं

प्रविष्टि तिथि: 15 DEC 2025 6:59PM by PIB Delhi

30.11.2025 तक, अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत कुल 8,45,17,419 सब्सक्राइबर्स नामांकित किए गए।

 

पांच पेंशन स्लैब में पेंशन पाने वालों के वितरण की जानकारी (30.11.2025 तक) इस प्रकार हैं:

 

पेंशन स्लैब

कुल नामांकन

प्रतिशत

1,000

7,34,79,553

86.91%

2,000

25,34,949

3.00%

3,000

11,86,898

1.41%

4,000

4,46,102

0.53%

5,000

68,69,917

8.15%

कुल

8,45,17,419

100%

 

एपीवाई को 09.05.2015 को सभी भारतीयों, विशेषकर गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक सार्वजनिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया था। एपीवाई स्कीम हर महीने 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये की निश्चित न्यूनतम गारंटीड पेंशन देती है। इसके अनुसार, अभी शामिल होने की उम्र और चुनी गई पेंशन की रकम के आधार पर सब्सक्रिप्शन की रकम हर महीने 42 रुपये से 1454 रुपये तक होती है। पेंशन की रकम में किसी भी बढ़ोतरी से सब्सक्रिप्शन की रकम में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है और सब्सक्राइबर पर और बोझ पड़ेगा। कम पेंशन स्लैब में नामांकन से पता चलता है कि एपीवाई सबसे गरीब लोगों तक पहुंच रही है।

 

अभी तक, यह तय किया गया है कि इस योजना को उन्हीं नियमों और शर्तों के साथ जारी रखा जाएगा और पेंशन और उसके बाद सब्सक्रिप्शन की रकम में और बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

 

यह जानकारी वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दी।

***

पीके/केसी/एमएम


(रिलीज़ आईडी: 2204327) आगंतुक पटल : 226
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil
Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate