भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने कॉइनबेस ग्लोबल इंक द्वारा डीसीएक्स ग्लोबल लिमिटेड में अल्पसंख्यक शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी
प्रविष्टि तिथि:
16 DEC 2025 7:14PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कॉइनबेस ग्लोबल इंक द्वारा डीसीएक्स ग्लोबल लिमिटेड में अल्पसंख्यक शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।
अमेरिका में निगमित कॉइनबेस ग्लोबल इंक. ( कॉइनबेस ) विश्व स्तर पर 100 से अधिक देशों में क्रिप्टो-एक्सचेंज प्लेटफॉर्म संचालित करती है। इसने हाल ही में भारत में संचालन शुरू किया है।
मॉरीशस में निगमित डीसीएक्स ग्लोबल लिमिटेड ( डीसीएक्स ) भारत में "कॉइनडीसीएक्स" क्रिप्टो-एक्सचेंज व्यवसाय की तकनीक, ब्रांड और अन्य संबंधित बौद्धिक संपदा का स्वामित्व रखती है। कॉइन डीसीएक्स क्रिप्टो एक्सचेंज का संचालन नेब्लियो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
प्रस्तावित संयोजन में अन्य बातों के अलावा कॉइनबेस द्वारा डीसीएक्स में अल्पसंख्यक शेयरधारिता का अधिग्रहण (प्रस्तावित संयोजन ) शामिल है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसवी
(रिलीज़ आईडी: 2204858)
आगंतुक पटल : 116