प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर विश्वभर में बसे भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं दीं
प्रविष्टि तिथि:
09 JAN 2026 11:58AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर आज विदेशों में रहने वाले भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय, भारत और विश्व के बीच एक मजबूत सेतु का काम कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रवासी भारतीयों को भारत के और करीब लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:
“प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रवासी भारतीय, भारत और विश्व के बीच मजबूत सेतु बने हुए हैं। वह जहां भी गए, उन्होंने समाजों को समृद्ध किया और साथ ही अपनी जड़ों से भी जुड़े रहे। मैं अक्सर कहता हूं कि हमारे प्रवासी ही हमारे राष्ट्रदूत हैं जिन्होंने भारत की संस्कृति को पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाया है। हमारी सरकार ने प्रवासी भारतीयों को भारत के और करीब लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।”
***
पीके/केसी/बीयू/एम
(रिलीज़ आईडी: 2212775)
आगंतुक पटल : 366
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam