प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री, जर्मन चांसलर मर्ज़ से 12 जनवरी को अहमदाबाद में भेंट करेंगे
दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे
पीएम मोदी और चांसलर मर्ज़ साबरमती आश्रम जाएंगे और अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लेंगे
प्रविष्टि तिथि:
09 JAN 2026 12:05PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के फेडरल चांसलर, महामहिम श्री फ्रेडरिक मर्ज़ से 12 जनवरी को अहमदाबाद में मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जर्मनी के चांसलर, महामहिम श्री फ्रेडरिक मर्ज़ 12-13 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। जर्मन चांसलर मर्ज़ की भारत की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
दोनों नेता 12 जनवरी को सुबह लगभग 9:30 बजे साबरमती आश्रम जाएंगे। उसके बाद लगभग 10 बजे वे साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद सुबह 11:15 बजे से गांधीनगर के महात्मा मंदिर में द्विपक्षीय बैठकें होंगी।
भारत-जर्मनी ने रणनीतिक साझेदारी के हाल ही में 25 साल पूरे किए हैं, दोनों नेता द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कौशल विकास और गतिशीलता में सहयोग को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, साथ ही रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान, हरित और सतत विकास सहित दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज़ क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, और दोनों देशों के व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
***
पीके/केसी/डीटी
(रिलीज़ आईडी: 2212787)
आगंतुक पटल : 291
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Bengali
,
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam